दिल्ली महिला आयोग ने दुष्कर्म की शिकार एक 16 साल की बच्ची को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया !
BRAND SOCIETY HINDUSTAN news Silvassa Laheriasarai
नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग को बच्ची के पिता (झारखण्ड निवासी) से सूचना मिली कि उनकी बच्ची को दिल्ली ले जाया गया था और अब उसको दिल्ली से बाहर तस्करी कर ले जाया जा रहा है !
सूचना मिलने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने आयोग की काउंसलर की एक टीम बनायी जिसने पुलिस के साथ कोआर्डिनेट किया और बच्ची से बात की.बच्ची फ़ोन पर पूरा पता ठीक से नहीं बता पाई जिस वजह से टीम ने 3 जगह पर छापा मारा !
उसके बाद पुलिस ने उस लड़की का नंबर सर्विलांस पर लगाया और उसकी लोकेशन मिलने के बाद उस जगह पर छापा मारा | वहां पर नाबालिग लड़की सहित दो और लड़कियां मिलीं| पुलिस उनको थाने लेकर आयी !
थाने में लड़की ने बताया कि उसकी उम्र 16 साल है और वह झारखण्ड की रहने वाली है, उसने बताया कि एक आदमी उसको एक साल पहले काम करने के लिए दिल्ली लेकर आया था !
उसको तीन दिन शकूरपुर में एक घर में रखा गया और इस दौरान उसके साथ कई बार बलात्कार हुआ !
उसके बाद उस लड़की को टैगोर गार्डन में एक घर में घरेलू काम करने के लिए रखा, जहाँ से बच्ची कुछ दिन में भागने में कामयाब हुई,उसके बाद वह दूसरे घर में काम करने लगी और वहाँ भी उसके साथ बलात्कार किया गया !
उसके बाद पीडिता कई जगह सुरक्षित ठिकाने के लिए गयी मगर कई बार उसका शोषण हुआ !
उसको तस्करी करके दिल्ली से बाहर ले जाया जाने वाला था मगर वह किसी तरह से अपने पिता से बात करने में सफल रही| उसको काम करने का एक भी पैसा नहीं मिला है !
इस मामले में पुलिस ने सुभाष प्लेस थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, बच्ची को शेल्टर होम भेज दिया गया है !
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, “झारखण्ड से बच्चियों को लगातार तस्करी करके दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में ले जाया जा रहा है, इन लड़कियों का दर्द देख कर बहुत दुःख होता है.इन बलात्कारियों और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए !
Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM
Post a Comment