BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Thursday, 19 July 2018

Mahila Ayog Swati Jai Hind DELHI GB रोड पर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए होठों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष


BRAND SOCIETY HINDUSTAN news Silvassa Laheriasarai

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा ने जीबी रोड पर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये, कोठों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए !

नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने विशेष पुलिस आयुक्य क्राइम. को जीबी रोड पर मानव तस्करी के मामलों में स्थानीय पुलिस थाने की संलिप्तता के बारे में एक पत्र लिखा है !

उन्होंने निर्देश दिया है कि जी बी रोड वाले थाने पर स्टाफ समय समय पर बदलना चाहिए और केवल सबसे अच्छे अफसरों को वहां तैनात करना चाहये !

साथ ही उन्होंने कमला मार्केट थाने, जीबीरोड, और कोठों पर महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया !

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में मानव तस्करी के केसों में दिल्ली पुलिस की बहुत सी गलतियों को उठाया है, जैसे – जीबी रोड जैसी जगह से केवल 200 मीटर की दूरी पर होने पर भी पिछले दो सालों में दिल्ली पुलिस अपने आप से जीबीरोड पर कोई रेड करने में असफल रही है और केवल एनजीओ और दिल्ली महिला आयोग की सूचना पर ही रेड हुई है !

दिल्ली महिला आयोग द्वारा वहां से छुड़ाई गयी बच्चियों ने बताया कि पुलिस के अफसर रेड पड़ने से पहले ही कोठों पर सूचना दे देते हैं !

साथ ही आफाक़ नाम के अभियुक्त के गिरफ्तार होने के बाद कमला मार्केट पुलिस थाने से 42 कर्मियों को कथित रूप से अभियुक्त के साथ सम्बन्ध रखने की वजह से तबादला कर दिया गया था !

आयोग की अध्यक्ष ने इस बात पर सवाल उठाया है कि इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही क्यों नहीं की गयी !

एक और घटना के बारे में आयोग की अध्यक्ष ने जिक्र करते हुए लिखा है कि मध्य जिले के पुलिस अपायुक्त द्वारा एक जांच रिपोर्ट में यह सामने आया है कमला मार्केट थाने के लगभग 50 प्रतिशत कर्मी कोठों के मालिकों के संपर्क में थे !

यह जांच जीबी रोड से छुड़ाई गयी एक लड़की की शिकायत पर की गयी थी जिसने कहा था कि रेड मारने से पहले ही पुलिस कोठों के मालिकों को सूचना दे देते हैं जिससे फिर नाबालिग लड़कियों को रेड पड़ने से पहले ही छुपा दिया जाता है !

दूसरी और ऐसी घटनाएँ भी आयोग के सामने आई हैं, जीबी रोड से छुड़ाई गयी 2 लड़कियों ने बताया कि पुलिस रेड करने से पहले कोठों के मालिकों को सूचना देती है !

एक लड़की ने बताया कि उसको एक अभियुक्त महिला को पहचानने से इनकार करने के लिए जबर्दस्ती की गयी !

स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि इस तरह की घटनायें यह इशारा करती हैं कि पुलिस कर्मियों और कोठों के मालिकों के बीच सीधी सांठगांठ है, कोठों पर छापे के दौरान दिल्ली पुलिस के रवैये से यह चीज और सामने आ जाती हैं !

स्वाति मालीवाल ने जिम्मेदार पुलिस अधिकारीयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने की सिफारिश की है !

साथ ही उन्होंने कमला मार्केट थाने, जीबी रोड और कोठों के महत्वपूर्ण स्थानों पर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है !

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “सभ्य समाज में जीबी रोड जैसी जगहों का कोई स्थान नहीं है , कुछ पैसे कमाने के लिए हर लड़की को रोजाना कई लोगों के साथ सोने के लिए मजबूर किया जाता है !

पुलिस की बिना सहायता के इस तरह की जगह नहीं हो सकती,मै दिल्ली पुलिस से यह अनुरोध करती हूँ कि वह पुलिस में पारदर्शिता बढायें और तस्करी को ख़त्म करें!

चौंकाने वाली बात यह है कि तस्करों ने अपने सीसीटीवी लगा रखे हैं, मगर दिल्ली पुलिस के कैमरे नहीं लगे हुए हैं, इस क्षेत्र में उचित सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएँ जिससे मानव तस्करी पर रोक लग सके !

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger