||Brand Society Hindustan||
M.r. Baklol
बिहार के देवघर जिला से सिलवासा तक का सफर विद्यार्थी के रूप में इन्होंने अपना पढ़ाई सिलवासा से किया है फिर न्यूज़ रिपोर्टर के रूप में इन्होंने प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सब में अपना छाप छोरा है ||
अब इनका नया पड़ाव हिंदी गाना भोजपुरी गाना और फिर भोजपुरी फिल्मों में नया मुकाम पाकर लोगों के सामने वही बकलोल बनकर आशीर्वाद लेना इनका यह बड़प्पन है कि यह सब लोगों से मिलजुल कर छोटे हो या बड़े एक सम्मान इज्जत करना उनके साथ अच्छे ढंग से व्यवहार अच्छे से बातें कर उनका दुख सुख जानते हैं ||
इन्होंने अपना जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया दिनांक 02.12.2017 26 साल के बकलोल उनका पूरा नाम हेमंत कुमार मिश्रा है इन्हें लोग बकलोल से ही नाम से जानते हैं बकलोल के नाम से ही पुकारते हैं इनको लोग खूब प्यार दे रहे हैं
अभी हाल के दिनों में एक नया एल्बम इनका लॉन्च हुआ है जो बहुत ही फेमस हो रहा है दर्द उठा मेरे सीने में
इनका एक और नया गाना लॉन्च हुआ श्री राम जी के ऊपर भोजपुरी गाना निकालकर इन्होंने एक सच्चे भक्त के रूम में श्री राम नाम का भजन गाने का सबको मौका दिया है जिसका को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी को गाना सुनाने की तैयारी है और यह गाना किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाया गया है ||
Brand Society Hindustan
Post a Comment