BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Saturday, 2 December 2017

भीख मांगना एक फैशन बन कर रह गया है,छोटे-छोटे बच्चों से भीख मंगवाना कहां तक जायज है ? दिव्यांग बुजुर्ग कष्ट झेल कर भी अपने पेट के लिए मेहनत करके खा रहे हैं ||

                       ||Brand Society Hindustan ||


       ट्रेन में सफर करते वक्त हमेशा  ऐसे इंसान से मुलाकात होता है जो यादगार रहता है ऐसे में इस तस्वीर में जो महिला दिख रही है वह दिव्यांग है और उनके कमाने का सहारा कोई ना हो तब वह ट्रेन में आकर अपने पेट के लिए मांगना शुरु की होगी इसी ट्रेन के बोगी से बहुत सारे अफसर मध्यमवर्ग गरीब परिवार सब गुजरते हैं इसमें इतनी बुजुर्ग महिला जो अपने खाना के लिए पैसा मांग रही है वही आप दूसरी तरफ में देख रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे जिनको अभी पढ़ने के लिए जाना चाहिए वह भीख मांगकर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं सरकार की तरफ से इतनी योजनाएं चलाई जा रही है, फिर भी बुजुर्गों को भीख मांगना पड़ रहा है ||



हमारे समाज में शिक्षा की कमी साफ देखी जा सकती है क्योंकि जब लोग अपने बच्चों को घर से बाहर किताब और कॉपी लेकर स्कूल के तरफ भेजेंगे तभी हमारे समाज का भलाई होगा जब तक लोग अपने बच्चों के हाथ में कटोरा लेकर घर से बाहर भेजते रहेंगे हमारे समाज का हर जगह नाम खराब होगा ||
यह तस्वीर दादरा नगर हवेली तिरुपति बालाजी मंदिर के पास का है जहां पर कुछ लोग उनके साथ कुछ बच्चे भीख मांगते दिख रहे हैं मैं उन सभी माता पिता से  आग्रह करूंगा कि अपने बच्चों को अच्छा संस्कार दीजिए और उन्हें सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए भेजिए सकार कितना पैसा खर्चा कर रही है |


सिर्फ गरीब परिवार और गरीब बच्चों के लिए मिड डे मील से बच्चों को अच्छा खाना दिया जा रहा बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे शिक्षक की बहाली हो रही है.कपड़ा दिया जा रहा है. साइकल दिया जा रहा है,बहुत सारे ऐसे फंड जो गरीब की मदद के लिए सकार कर रही है आप लोग अपने बच्चों से इस तरह के काम करवा कर बच्चों के मनोबल को तोर रहे हैं मैं दादरा नगर हवेली सिलवासा की प्रशासन से आग्रह करता हूं कि कृपा करके इन बच्चों के माता-पिता को समझाएं और बच्चों को अच्छा शिक्षा कैसे मिले इसके ऊपर काम किया जाए मेरा किसी भी आदमी के मन को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं है || 
भीख मांगने वाले ढोंगी बहुत सारे शहर में घूमते हैं, एक बार की बात है. सिलवासा  के चार रास्ता का एक वीडियो क्लिप आया था इसमें एक भीखमंगा एक्शन करके भीख मांगता दिख रहा था उसी वीडियो में वह अच्छा खासा लड़का दिख रहा है उससे पहले वह दिव्यांग बनकर भीख मांगता दिख रहा था जिनको जरूरत है. उनको ही भीख दे ऐसे लोगों से बच कर रहे हैं ||

जो बच्चे तस्वीर में दिख रहे हैं वह बहुत ही छोटे बच्चे हैं इनको यह पता नहीं है. वह क्या कर रहे हैं,पैसा मांगना मतलब क्या होता है.मगर उन माता-पिता जो इन बच्चों को रोड पर लाकर मांगने का काम सीखना रहे हैं.उनकी बहुत बड़ी गलती के कारण भारत देश में शिक्षा का स्तर गिरता जाएगा बहुत सारे ऐसे माता-पिता जो बच्चों को पढ़ाने में कम विश्वास रखते हैं, और उन से काम करवाने में बहुत ज्यादा विश्वास रखते हैं |


ऐसे माता-पिता से भी मिल चुका हूं जो अपने बच्चों को पहले भेजते थे पढ़ने के लिए फिर बाद में उन्होंने पढ़ना भी छोड़ दिया क्योंकि उनका यह कहना है कि यही बच्चे दिन का ₹300 कमा कर लाते हैं, तो फिर इनको मैं पढ़ने के लिए क्यों भेजूं ऐसे माता पिता को ब्रांड सोसाइटी हिंदुस्तान निवेदन करता है, कि कृपया करके आप अपने बच्चों को स्कूल में भेजकर उन्हें एक अच्छा इंसान बनने का मौका दें  वह बड़े बनकर बड़ा अफसर बनकर देश की सेवा में लगे ऐसा उनको सौभाग्य मिले ||

||Brand Society Hindustan ||
  
इनका उम्र 65 से भी ज्यादा लग रहा है. फिर भी वह इमानदारी की कमाई खाना चाहते हैं, और चना बेचकर वह अपने घर की,और अपना पेट पालने के लिए इस उम्र में भी वह मजबूर हैं, मगर किसी का  ठग कर लूट कर किसी से भीख मांग कर नहीं खाते हैं, ऐसे लोगों  को 

||ब्रांड सोसाइटी हिंदुस्तान सलाम करता है ||

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger