BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Sunday, 3 December 2017

स्वच्छता अभियान के तहत वर्सोवा बीच को किया गया साफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मुंबई के कोने कोने से आए हुए लोग और बीएमसी के अधिकारी शिवसेना के युवा मोर्चा के नेता आदित्य ठाकरे ||

                                 Brand Society Hindustan 
  
आज दिनांक  03/ 12/ 2017 महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता ,श्रीमान देवेंद्र फड़नवीस के साथ डॉ भारती लेवकर आमदार शिवसेना के युवा मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे उनके साथ उनकी पूरी टीम बीएमसी  खेसारी अधिकारी  और साथ में वरसोवा विधानसभा  उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा बहुत सारे ऐसे समाज सेवी और मुंबई के कोने कोने से आए हुए लोग जिनके द्वारा वर्सोवा बीच पर स्वच्छ भारत स्वच्छ समाज सुंदर परिवार का कसम खाते हुए सफाई पूरे बीच पर किया गया ||

 
सफाई अभियान का समय था दोपहर के 2:00 बजे से हजारों की संख्या में लोग बहुत पहले से आकर उस जगह को साफ़ करने में लगे हुए थे 2:00 से 3:00 के बीच में जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्रीमान देवेंद्र फड़नवीस जी क्या आने के बाद उन के मार्गदर्शन में पूरे वरसोवा बीच को साफ और सुंदर बनाया गया || 

इस तस्वीर में मुख्यमंत्री फडणवीस जी डॉक्टर भारतीय लेवकर जी एवं वह तमाम लोग जो अपने समाज को स्वच्छ और सुंदर देखना चाहते हैं सफाई करते हुए || 

इस तस्वीर में आप देख रहे हैं देवेंद्र फडणवीस जी उनके साथ आदित्य ठाकरे डॉक्टर भारती लाइव कर तमाम नेतागण और मुंबई के लोग देवेंद्र फडणवीस जी हाथ में माइक लेकर  सब लोगों के साथ मिलकर सफत ग्रहण कर रहे हैं कि हम सब मिलकर अपने समाज को अपने शहर को अपने देश को अपने घर को गंदगी से दूर रखेंगे और उस रास्ते में जो गंदगी आएगी उसे साफ कर देंगे
जिस तरह से समुद्र बीच पर गंदगी रहती है उसे बहुत ही सराहनीय कदम मुंबईकर द्वारा गंदी-गंदी चीजों को लोग दूर से ही नहीं देखते हैं फिर इन सब लोगों ने अपने हाथों से गंदे से गंदे सामान को अपने हाथ से उठाकर बीज को सुंदर करने का काम किया है
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं विधानसभा के उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा जी, बीच के ऊपर जो गंदा जमा है.उसे साफ करते हुए जैसे कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बहुत सारा फंड दिया गया है, हर एक राज्यों को और हमारे देश को स्वच्छता अभियान के तहत उसमें आम लोगों का खुलकर इसमें अपना योगदान देना बहुत ही सराहनीय काम है ||



Brand Society Hindustan 
Online  Midea  
8866978508 



                                                                  

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger