:दहेज मुक्त समाज बनाने में माई मुण्डेश्वरी ट्रस्ट की अनोखी पहल
पूरी दुनिया को खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा दहेज मुक्त और बाल विवाह के ऊपर एक बड़ा मानव श्रृंखला का आयोजन पूरे बिहार में किया गया था जो 21 जनवरी को इसका आयोजन पूरे बिहार में किया गया जिसमें 13000 से ज्यादा लोगो ने अलग-अलग जगह पर आयोजन किया जिसमें चार करोड़ के लगभग जो बिहार की जनता सड़क पर उतर कर मानव श्रृंखला को एक नया रूप दिया !
अब बिहार के कैमूर जिले में 2008 से कार्यरत माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट एक अनोखी पहल कर रही है 2014 में निबंधित इस ट्रस्ट के अध्यक्ष और पूर्व प्रभास कार्यक्रम के बारे में बताते हैं कि बिहार के रूढ़िगत सामाजिक ताना बाना को तोड़ने के लिए ट्रस्ट अपनी छोटी सी पहल कर रही है !
आपको बता दें ट्रस्ट ने कैमूर के पवरा पहाड़ी पर स्थापित अति प्राचीन शक्तिपीठ माता मुंडेश्वरी के धाम में इस वर्ष मई महीने में 251 जोड़ों का दहेज मुक्त विवाह कराने का लक्ष्य रखा है !
इतनी बड़ी संख्या में दहेज मुक्त वर-वधु का विवाह होना बहुत बड़ी बात है मंडप में 251 यज्ञशाला का निर्माण ट्रस्ट के द्वारा कराया जाएगा नवविवाहित जोड़ों को ट्रस्ट द्वारा कपड़ा कार्यक्रम में आने वालों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी वही विवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र ट्रस्ट द्वारा मौजूद पदाधिकारी के द्वारा दिया जाएगा !
BRAND SOCIETY HINDUSTAN news
Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM
Post a Comment