सभी भारत सरकार के फैसले के विरोध में और मुस्लिम लो के खिलाफ जो बिल आया है तीन तलाक बिल जिसमें प्रावधान है 6 साल तक सजा का ऐसे बहुत सारे नियम जो चेंज हुए हैं कुछ दिन पहले उसके विरोध में पूरे दरभंगा जिला से आई हुई महिला जिनकी संख्या लगभग एक लाख से ज्यादा थी !
आपको बता दें 06.03 2018 मंगलवार के दिन दरभंगा शहर हर तरफ से जाम दिखा जिसका कारण यह रहा कि तीन तलाक बिल के विरोध में लगभग दरभंगा जिला और उसके आसपास से आई हुई महिलाएं लाखों की संख्या में सड़क पर उतरकर इस बिल का विरोध कर रही थी !
मुस्लिम महिलाएं यह कह रही हैं कि हमें अपने नियम कानून हमारे शरीयत में कोई बदलाव नहीं चाहिए !
महिलाओं के साथ हजारों की संख्या में पुरुष भी उनके साथ अलग-अलग जगह से आए थे इस महा विशाल रैली में उन्होंने यह बयान दिया है कि अगर सरकार तीन तलाक बिल वापस नहीं लेती है और हमारे शरीयत में कुछ भी छेड़छाड़ हुआ तो हम मर मिटने के लिए तैयार है !
शांति वातावरण के साथ मुस्लिम समाज से आए हुए लोग विरोध को शांति बनाकर रखने में कतारबद्ध होकर सभी लोग किसी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिए पुरुषों द्वारा एक दूसरे का हाथ पकड़कर सड़क के किनारे घेराबंदी कर सभी लोगों को सुरक्षित निकाल रहे थे !
Post a Comment