BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Monday, 5 March 2018

ओशिवारा हॉस्पिटल को लेकर बीएमसी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ अशोका हॉस्पिटल में हुई 12 तारीख की रात को हुई घटना जिसमें नवजात शिशु की मृत्यु हो गई थी इस बैठक में डॉक्टर के ऊपर कारवाई के ऊपर मांग की गई


आज दिनांक 26/2/18 ओशिवरा हॉस्पिटल को लेकर प्रभाग समिति के वेस्ट वार्ड में श्री योगिराज दाभड़कर साहब की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमे Bmc के वरिष्ठ अधिकारी डॉ पद्मजा केसरकर, डॉ संतोष रेवणकर, डॉ कंचन कुमता,डॉ कुंभारे व अन्य अधिकारी की उपस्थिती में ओशिवरा हॉस्पिटल में हुई 12 तारीख की रात को हुई घटना जिसमे डॉक्टर की लापरवाही से एक नवजात शिशु की मृत्यु हो गयी थी !


जिसकी दखल  जगदीश शर्मा  ने लेकर डॉ पर कारवाही की मांग की थी अगर कारवाही नहीं हुई तो 8 मार्च अनसन की चेतावनी दी जिस पर जोगेश्वरी के सभी सम्मानित  व्यक्तियो ने अपना पक्ष रखा और आम जनता ने ये मांग की के भविष्य में ऐसी घटना न हो इसको ध्यान में रखते हुए !


 ओशिवरा हॉस्पिटल की डॉक्टर और एम्बुलेंस के डॉक्टर को तत्काल निलंबित किया जाये.दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद श्री योगिराज दाभाडकर जी व अन्य अधिकारी इस निर्णय पर पहुंचे के इस में डॉक्टरों की
*लापरवाही  हुई है जिस कारण तत्काल प्रभाव से इन दोनों डॉक्टर के निलंबन (suspend) का आदेश पारित किया गया.*
*इस अभियान में जोगेश्वरी के सभी सम्मानित व्यक्तियों का योगदान रहा वो अपना क़ीमती समय निकाल कर पहुंचे अपनी बात रखी उसके लिए उनका तहे दिल से शुक्रिया

जगदीश अ शर्मा 

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger