BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Monday, 5 March 2018

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर और बॉलीवुड के अन्य अभिनेता महिला आयोग के रेप रोको आंदोलन में समर्थन के लिए एक म्यूजिक वीडियो जारी कर लोगों को समझाएंगे ! Farhan Akhtar Bollywood Actor Music Video Rape Roko Andolan Support Mahila Ayog

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM 

अभिनेता फरहान अख्तर और अन्य बॉलीवुड हस्तियाँ दिल्ली महिला आयोग के रेप रोको आन्दोलन के समर्थन में एक म्यूजिक वीडिओ जारी करेंगे !

दिल्ली : अभिनेता फरहान अख्तर, गायक और संगीतकार शंकर महादेवन, गायक और संगीतकार कैरालिसा मोंटेरियो, अभिनेता और संगीतकार ल्यूक केन्नी (रॉक ऑन फेम), गायिका अनुष्का मनचंदाना और गायिका महालक्ष्मी अय्यर रेप रोको आन्दोलन के लिए एक म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए एक साथ आये हैं, यह म्यूजिक वीडियो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को जारी होगा !

इस वीडियो को बच्चों के बलात्कार के खिलाफ सन्देश देने और दिल्ली महिला के रेपरोको आन्दोलन को समर्थन देने के लिए बनाया गया है !

इस वीडियो में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के 37 दिन लम्बे सत्याग्रह के साथ एकजुटता व्यक्त की गयी है !

इस वीडियो की रूपरेखा तब तैयार हुई जब ‘फिर देखिये’ फेम बॉलीवुड गायिका कैरालिसा मोंटेरियो ने रेपरोको आन्दोलन का थीम सॉंग बनाने के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष से संपर्क किया !

इस अभियान को अभिनेता फरहान अख्तर, जो यूएन वीमेन के MARD(Men against Rape and Discrimination) अभियान के गुडविल एम्बेसडर भी हैं, समर्थन दे रहे हैं !

बॉलीवुड के लोग भी अब देश में बच्चों के बलात्कार के बढ़ते मामलों खासकर राजधानी में 8 महीने की  बच्ची के बलात्कार के मामले के विरुद्द सामने आ रहे है !

उम्मीद है कि उनके इस कदम से समाज में बलात्कार के खिलाफ जागरूकता फ़ैलाने में मदद मिलेगी और लोग रेपरोको आन्दोलन से जुड़ के रेप के खिलाफ लड़ पाएंगे !

रेपरोको आन्दोलन की मांग है कि बच्चों से बलात्कार के मामलों में मुकदमों की सुनवाई 6 महीने में ख़त्म हो| 8 मार्च को दिल्ली महिला आयोग दिल्ली के सेंट्रल पार्क में सुबह 9.30 बजे एक मानव श्रंखला बनाने जा रहा है और लोगों से कहा गया है कि वो आयें और बलात्कार पर इस चुप रहने की संस्कृति को रोकें  लोग इसमें शामिल होने के लिए 9313-181-181 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं !

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जय हिन्द, “8 महीने की बच्ची के बलात्कार पे लोग अपनी चुप्पी तोड़ रहे हैं। सभी धाराओं से लोग रेप रोको अभियान में जुड़ रहे हैं और बलात्कार के खिलाफ इस अभियान को समर्थन दे रहे हैं, 8 मार्च को दिल्ली में बड़ा आंदोलन है, मेरी सबसे यही प्रार्थना है कि सब इस अभियान में अपना समर्थन दें !


BRAND SOCIETY HINDUSTAN news 
8866978508 

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger