BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Monday, 5 March 2018

लेडी श्रीराम कॉलेज की घटना दिल्ली पुलिस को किया गया नोटिस जारी दिल्ली महिला आयोग की तरफ से Ledi Sri Ram College Notice Issue Delhi Police Delhi Mahila Ayog


दिल्ली महिला आयोग ने लेडी श्रीराम कॉलेज की घटना के बारे में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया !

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के बारे में पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा !

आयोग ने पुलिस आयुक्त से कहा है कि होली पर महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए जगह जगह पर पुलिस बल तैनात करें, और विशेष कार्य बल गठित करें और उनको दिल्ली महिला आयोग की 181 और मोबाइल हेल्पलाइन द्वारा सहयोग का भरोसा दिया !

आयोग ने अमर कॉलोनी थाने के एसएचओ को नोटिस जारी कर एलएसआर में गुब्बारों में वीर्य भर कर फेंकने के मामले में 2 मार्च तक पूरी जानकारी देने को कहा है !

आयोग ने जोर देकर कहा है कि महिला छात्रावास और पीजी के बाहर विशेष पुलिस टीम तैनात रहे !

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिंद ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर उनका ध्यान राजधानी में होली के मौके पर होने वाली गुंडागर्दी की तरफ खींचा है जहां गुब्बारों में वीर्य और मूत्र भरकर कॉलेज जाने वाली लड़कियों के ऊपर फेंकने की शिकायतें आ रही हैं !

उन्होंने पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया है कि जमीन पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात हो साथ ही होली के मौके पर महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए विशेष कार्य बल गठित किया जाए !

उन्होंने कहा दिल्ली महिला आयोग अपनी तरफ से जगह जगह पर अपनी गाड़ियों को तैनात करेगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि त्योहार के दिन 181 हेल्पलाइन ठीक तरह से काम करे । जरूरत पड़ने पर आयोग पीड़ित के पास पहुंचेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही हो।

दिल्ली महिला आयोग ने लेडी श्रीराम कॉलेज में लड़कियों के ऊपर वीर्य से भरे गुब्बारे फेंके जाने के मामले में स्वतः संज्ञान लिया और अमर कॉलोनी थाने के एसएचओ को नोटिस जारी किया। आयोग की अध्यक्ष ने नोटिस भेजकर पुलिस को 2 मार्च को 11 बजे तक मामले की विस्तृत जानकारी देने को कहा है। आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना पर उनको घिन और गुस्सा आ रहा है !

उनके अनुसार यह एक गंभीर यौन अपराध है और यह महिलाओं और लड़कियों की इज़्ज़त पर हमला करने के इरादे से किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनायें होली के त्योहार की भावना के खिलाफ हैं और ऐसी घटनाओं पर तुरंत रोक लगनी चाहिए !

आयोग की अध्यक्ष ने इस घटना पर गुस्सा ज़ाहिर किया और कहा कि अपराधियों की पहचान कर तुरंत उनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए !

आयोग अध्यक्ष स्वाति जय हिंद ने पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया है कि होली पर महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिये जमीन पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाए !

उन्होंने सलाह दी कि गुंडागर्दी को रोकने के लिए संकरी सड़कों, जेजे कॉलोनी जैसी रणनीतिक जगहों पर ज्यादा बीट कॉन्स्टेबल तैनात तैनात हों !

उन्होंने कहा कि महिला छात्रावास इन असामाजिक तत्वों का मुख्य लक्ष्य होते है, इनकी सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए। इसलिए महिला छात्रावास और पीजी के आसपास ज्यादा पुलिस तैनात करना चाहिए !

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि आयोग पुलिस के साथ मिलकर काम करने की कोशिश करेगा। यौन अपराध के सभी मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा और तत्परता से उन पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में महिलाओं और लड़कियों की सुखद होली के लिए पुलिस की सहायता की बहुत जरूरत है !

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger