BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Saturday, 21 April 2018

स्वाति मालीवाल के अनशन का समर्थन करने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित राज्यसभा सांसद ,अध्यक्ष, सभी लोग राजघाट पहुंचे

BRAND SOCIETY HINDUSTAN news Silvassa
Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM

*स्वाति मालीवाल के अनशन का समर्थन करने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद एन डी गुप्ता, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, बार एसोसिएशन और मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, निर्भया की मां और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र समता स्थल, राजघाट पहुंचे*

स्वाति मालीवाल के अनिश्चित कालीन अनशन के पांचवें दिन समाज के विभिन्न वर्गों से हज़ारों लोग उनका समर्थन करने समता स्थल, राजघाट पहुंचे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद एन डी गुप्ता, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, बार एसोसिएशन और मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, निर्भया की माँ और दिल्ली विश्वविद्यालय के कई छात्र स्वाति मालीवाल के अनशन में पहुंचे और स्वाति मालीवाल को अपना समर्थन दिया।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने संबोधन में स्वाति मालीवाल की मांगों का समर्थन किया - दिल्ली पुलिस में 66000 नई भर्तियां हों, बच्चों के बलात्कार के मामलों में 6 महीने में मुकदमा पूरा करने के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बनें, बच्चों के बलात्कारियों को 6 महीने में फांसी हो और बेहतर फोरेंसिक लैब बनें। उपमुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि 66000 पुलिस कर्मियों की भर्ती करने से नौजवानों को रोजगार भी मिलेगा और हमारी बेटियों को सुरक्षा भी मिलेगी।

राज्यसभा सांसद एन डी गुप्ता
भी स्वाति मालीवाल के अनशन का समर्थन करने राजघाट पहुंचे। कई बार एसोसिएशन और मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी स्वाति मालीवाल को समर्थन देने अनशन स्थल पर पहुंचे। ज़ाकिर हुसैन कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से समता स्थल की तरफ मार्च निकाला मगर कई छात्रों को पुलिस ने तुर्कमान गेट पर ही रोक लिया। निर्भया की मां भी अनशन स्थल पहुंचीं और उन्होंने देश की सैकड़ों निर्भयाओं को न्याय दिलाने के लिए साथ लड़ने का वादा किया।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताया कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए उन्होंने कई बच्चों के बलात्कार के केस देखे जिससे उन्हें बहुत पीड़ा होती थी। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री जी से अपने पत्र के उत्तर की उम्मीद कर रही थीं मगर वह तो पहले ही लंदन चले गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा प्रधानमंत्री का सम्मान किया है। उन्होंने शुरू में नोट बंदी और जी एस टी का समर्थन किया था मगर वे बाद में फेल हो गए। उन्होंने कहा कि कोई प्रधानमंत्री जी से सामाजिक मूल्यों पर उपदेश नही सुनना चाहता, उनको उपदेश देने की जगह ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए जिससे देश में बलात्कार रुकें।

आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि यह मंच किसी एक पार्टी के लिए नहीं है। हम सभी दलों के लोगों का इस मंच पर स्वागत करते हैं, ताकि हम सब मिलकर अपनी बेटियों को सुरक्षा प्रदान कर सकें। साथ ही उनको देख कर जो लोग भावुक हो रहे थे उनसे स्वाति ने कहा कि ऐसा करे वह उनको कमजोर महसूस न होने दें। हमारे देश में कई बेटियों की मौत हो जाती है अगर एक कि और मौत हो जाएगी तो कोई अंतर नहीं पड़ जाएगा।

उन्होंने फिर से दोहराया कि चाहे कुछ भी हो जाये बिना अपनी मांगें मनवाए वह अपना अनशन नही तोड़ेंगी।

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger