*यह बेटी प्रधानमंत्री जी से बात करने के लिए उनका विदेश से वापस आने का इंतज़ार करेगी : स्वाति मालीवाल*
अपने अनिश्चितकालीन अनशन के छठे दिन स्वाति मालीवाल ने अपना दिन फिर राजघाट पर प्रार्थना करके शुरू किया। छठे दिन दिल्ली से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, सुशील गुप्ता, पूर्व जद(यू) अध्यक्ष और पूर्व सांसद शरद यादव और झारखंड से राज्यसभा सांसद संजीव जी समता स्थल , राजघाट पहुंचे और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की मांगों का समर्थन किया। अस्मिता थिएटर और अन्य संगठनों के सदस्यो ने भी स्वाति मालीवाल के समर्थन में एक दिन का उपवास रखा। गायक और संगीतकार विशाल ददलानी, रोडीज़ फेम रघु राम, अभिनेता अयूब खान, गायक रश्मीत, अभिनेत्री स्वरा भास्कर, अभिनेत्री श्रुति सेठ और अभिनेता जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से स्वाति मालीवाल का समर्थन किया।
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अंधकार के इस युग में जब हमें रोजाना जब हम कही न कहीं से बलात्कार की खबरें सुनते हैं, चाहे वह जम्मू कश्मीर से हो, उत्तर प्रदेश से हो, हरयाणा से हो या गुजरात से हो, ऐसे समय में स्वाति मालीवाल हमारी देश की बच्चियों के लिए एक उम्मीद की किरण दिखाई देती हैं। वह महिलाओं के अधिकारों के लिए केवल अभी नहीं लड़ रही है, वह हर समय चाहे बरसात हो या कड़ाके की ठंड हो महिलाओं की लड़ाई के लिए तैयार रहती हैं। उन्होंने कहा कि स्वाति की सारी मांगें वाज़िब हैं लेकिन अगर इस गैर संवेदनशील सरकार ने इनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो लोगों को सड़कों पर आ जाना चाहिए।
पूर्व जद यू अध्यक्ष और पूर्व सांसद शरद यादव जी ने भी कहा कि बच्चों के बलात्कार के मामलों में 6 महीने में मुकदमा पूरा होना चाहिए और अपराधी को फांसी की सज़ा होनी चाहिए।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुसीबत के इस समय प्रधानमंत्री जी विदेश चले गए हैं लेकिन अब इस बेटी ने अनशन करने का फैसला कर लिया है तो अब वह उनसे बात करने के लिए उनके वापस लौटने का भी इंतेज़ार करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि लोगों के अंदर सामाजिक मूल्य होने चाहिए लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि इस देश के लोगों की मानसिकता अच्छी है इसीलिए इस अनशन का समर्थन करने पूरे देश से लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में 10 प्रतिशत लोग बुरी मानसिकता के हो सकते हैं, हमारे नेता भी इन लोगों में शामिल हैं।
दिल्ली महिला आयोग की सदस्य स्वाति मालीवाल ने सभी सांसदों को भी पत्र लिखा है और उनसे इन मुद्दों पर समर्थन मांगा है साथ ही इन मुद्दों को प्रधानमंत्री और संसद के समक्ष उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने अपनी अनशन की मांगों को भी दोहराया - और अधिक फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट, 6 महीने में बच्चों के बलात्कार के मुकदमों को पूरा करके अपराधी को फांसी की सज़ा, दिल्ली पुलिस में 66000 पुलिसकर्मियों की भर्ती और बेहतर फोरेंसिक लैब।
Post a Comment