भारत उदय समाचार में आपका स्वागत है !
Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM
संघ प्रदेश में मनाया गया “मादक-द्रव्य दुरुपयोग और अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस
बच्चों को बुरी आदतों से बचने के लिए जरुरी है उनकी समस्याओं को सुनना- डॉ. वी. के. दास
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ लोग तनाव से मुक्ति के लिए या उसे कम करने के लिए मादक पदार्थों व दवाओं का सहारा लेने लगते हैं।
कुछ समय बाद व्यक्ति इन सब चीज़ों का आदी बन जाता हैं, वह चाह कर भी इन्हें नहीं छोड़ पाता| इसी बात को ध्यान में रखते हुए निर्देशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ द्वारा 26 जून को ‘मादक-द्रव्य दुरुपयोग और अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाया गया |
इसके अंतर्गत जहां एक ओर प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मादक द्रव्य के दुष्परिणाम एवं उनसे मुक्ति के लिए लोगो को जागृत किया गया वही दूसरी ओर प्रदेश के युवाओं में बढती नशे की आदतों को कम करने के लिए स्कुलो एवं कॉलेजों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया |
इन शिविरों में युवाओ को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया !
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए निर्देशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, डॉ. वी. के. दास ने बताया की इस दिवस का लक्ष्य लोगो में इस महत्वपूर्ण विषय पर जागृति फ़ैलाने तथा नशे के लती लोगो को उपचार के लिए प्रेरित करना है !
ड्रग्स का सेवन या ड्रग्स की लत एक मनोचिकित्सीय, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक समस्या है जो न केवल पुरे विश्व के युवाओ को प्रभावित करती है !
प्रदेश के दादरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनोचिकित्सा केंद्र शुरू किया गया है जहां नशेडि़यों की पहचान, परामर्श, उपचार और पुनर्वास किया जा रहा है !
अधिक जानकारी के लिए मनोचिकित्सा केंद्र दादरा या टोल फ्री नंबर १०४ पर संपर्क करे !
चिकित्सा एवम स्वास्थ्य सेवाए
दादरा एवं नगर हवेली
BRAND SOCIETY HINDUSTAN news Silvassa Laheriasarai
batman
ReplyDeletebilecik
bingรถl
bitlis
bodrum
8LV