BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

From our Blog

Thursday, 30 August 2018

DELHI MAHILA AYOG दिल्ली महिला आयोग में आज अध्यक्ष और सदस्यों के नए पैनल ने कार्यभार संभाला

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM

आप इस चैनल को youtube ऊपर भी देख सकते हैं भारत उदय समाचार के नाम से

दिल्ली महिला आयोग में आज अध्यक्ष और सदस्यों के नए पैनल ने कार्यभार संभाला
अध्यक्षा - स्वाति मालीवाल जय हिंद
सदस्य - 

1 प्रोमिला गुप्ता
2 सारिका चौधरी
3 किरण नेगी
4 फिरदौस खान
5 वंदना सिंह

सदस्य सचिव -
श्री पी पी ढल

स्वाति मालीवाल, प्रोमिला गुप्ता और सारिका चौधरी आयोग में पहले ही अध्यक्ष और सदस्य रही हैं।
किरण नेगी जो पिछले 3 साल से आयोग में मोबाइल हेल्पलाइन में कोआर्डिनेटर का काम देख रही थीं, उनको अब सदस्य के रूप में प्रोन्नत किया गया है।
फिरदौस खान जो पिछले 3 साल से आयोग में महिला पंचायत में कोआर्डिनेटर का काम देख रही थीं, उनको अब सदस्य के रूप में प्रोन्नत किया गया है।
वंदना सिंह जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, उनको आयोग में सदस्य बनाया गया है।

श्री पी पी ढल जिनका महिला एवं बाल विकास विभाग में काम करने का 35 साल से ज्यादा का अनुभव है, उनको सदस्य सचिव बनाया गया है।

आयोग का कार्यकाल 3 साल का होगा।

आयोग के नए सदस्यों का आज दिल्ली के लोगों ने स्वागत किया और आयोग ने आज ही अपनी पहली मीटिंग ली। आयोग ने पूरी तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। आयोग की अध्यक्षा और सदस्यों ने आज कई केस सुने।

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM
RAHULJAGJEET

8866978508

DELHI MAHILA AYOG दिल्ली महिला आयोग में आज अध्यक्ष और सदस्यों के नए पैनल ने कार्यभार संभाला

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM

आप इस चैनल को youtube ऊपर भी देख सकते हैं भारत उदय समाचार के नाम से

दिल्ली महिला आयोग में आज अध्यक्ष और सदस्यों के नए पैनल ने कार्यभार संभाला
अध्यक्षा - स्वाति मालीवाल जय हिंद
सदस्य - 

1 प्रोमिला गुप्ता
2 सारिका चौधरी
3 किरण नेगी
4 फिरदौस खान
5 वंदना सिंह

सदस्य सचिव -
श्री पी पी ढल

स्वाति मालीवाल, प्रोमिला गुप्ता और सारिका चौधरी आयोग में पहले ही अध्यक्ष और सदस्य रही हैं।
किरण नेगी जो पिछले 3 साल से आयोग में मोबाइल हेल्पलाइन में कोआर्डिनेटर का काम देख रही थीं, उनको अब सदस्य के रूप में प्रोन्नत किया गया है।
फिरदौस खान जो पिछले 3 साल से आयोग में महिला पंचायत में कोआर्डिनेटर का काम देख रही थीं, उनको अब सदस्य के रूप में प्रोन्नत किया गया है।
वंदना सिंह जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, उनको आयोग में सदस्य बनाया गया है।

श्री पी पी ढल जिनका महिला एवं बाल विकास विभाग में काम करने का 35 साल से ज्यादा का अनुभव है, उनको सदस्य सचिव बनाया गया है।

आयोग का कार्यकाल 3 साल का होगा।

आयोग के नए सदस्यों का आज दिल्ली के लोगों ने स्वागत किया और आयोग ने आज ही अपनी पहली मीटिंग ली। आयोग ने पूरी तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। आयोग की अध्यक्षा और सदस्यों ने आज कई केस सुने।

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM
RAHULJAGJEET

8866978508

Sunday, 26 August 2018

रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन नवयुवक बजरंग दल समिति ने 1 किलोमीटर तक पेड़ लगाया

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM

आप इस चैनल को YouTube पर देख सकते हैं

भारत उदय समाचार

रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन इस तरह के सामाजिक काम करना सराहनीय काम है !

आज नवयुवक बजरंग दल समिति ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अशोक पेपर मिल रोड के 1 किलोमीटर तक दोनों तरफ वृक्ष लगाने का काम किया है !

वृक्षारोपण करना पर्यावरण के लिए भी और हमारे समाज और जिंदगी के लिए भी अच्छा कदम है इससे करते रहना चाहिए

हर कोई जानता है कि पेड़ ऑक्सीजन का स्रोत हैं। वे कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं जिसके बिना पृथ्वी पर जीवित प्राणियों का अस्तित्व संभव नहीं

वृक्षारोपण में अपना सहयोग देने वाले नवयुवक ने बहुत ही सराहनीय काम किया है !

रोहित चौधरी, अभिराम ,संजीव रंजन,राजा चौधरी,शत्रुघ्न भगत, राहुल चौधरी,प्रदीप भगत एवम अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।

Wednesday, 22 August 2018

DNH : प्रदेश अध्यक्ष:- हसमुख भंडारी जी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ,जी का अस्थि कलश दिया गया

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM

आप इस चैनल को YouTube पर भी देख सकते

प्रदेश अध्यक्ष श्री हसमुख भंडारीजी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाहजी, माननीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंहजी , राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रामलालजी, केन्द्रीय मंत्री श्री सुषमा स्वराजजी, अटलजी के परिजनों एवं केन्द्रीय मंत्री गण की उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के अस्थीकलस स्वीकारके दादरानगरहवेली प्रदेश तक लाके पवित्र दमन गंगा नदी मे विसर्जित करने का दायीत्व निभाएँगे।

अस्थि कलश कल सुबह वापी स्टेशन पर आने के बाद DNH के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर लाया जाएगा !

उसके बाद वहां से शाम के समय अस्थि कलश यात्रा निकाला जाएगा !

Friday, 17 August 2018

दादरा एवं नगर हवेली सिलवासा के धरती पर होने जा रहा है || १७ सितंबर को केद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी का आगमन

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM 

 आप इस चैनल को youtube पर भी देख सकते हैं भारत उदय समाचार के नाम से 

१७ सितंबर को पधारेंगे केद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी

- चिराग पासवान एवं रामचंद्र पासवान जी के साथ पार्टी के कई वरीष्ठ नेतागण रहेंगे उपस्थित 

सिलवासा: एससी/एसटी प्रस्ताव केबिनेट एवं लोकसभा में पारित होने पर पार्टी को मिली इस ऐतिहासिक कामयाबी को लेकर १४ अगस्त को लोक जनशक्ति पार्टी के दानह अध्यक्ष राजन सोलंकी ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांप्रेंस आयोजित की। साथ ही प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक बड़ी घोषणा भी की। अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के उपभोक्ता मामलात मंत्री रामविलास पासवान जी दानह प्रदेश पधारेंगे। इसी के साथ पार्टी के युवा नेता जमुई के सांसद चिराग पासवान जी, रामचंद्रन पासवानजी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भी इस दौरे के दौरान शामिल रहेंगे। 

प्रेस कांप्रेंस के दौरान दानह लोजपा अध्यक्ष ने बताया कि आगामी १७ सितंबर को अधिकार सम्मेलन कार्यक्रम के लिए उपरोक्त नेतागण सिलवासा पधारेंगे। इस दौरान प्रदेश हित में कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी एवं सभी नेतागण जनता की समस्याओंसे रुबरु होंगे। 

पत्रकारों के सवाल करने पर कि आगामी लोक सभा चुनाव में पार्टी की क्या भूमिका होगी? जिस पर राजन सोलंकी ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी पूरी तरह से सकारात्मक रूप से लडेंगी। पार्टी में ऐसे कई कार्यकर्ता है जो चुनाव लड़ने में सक्षम है और काफी तैयारियां भी कर चुके हैं। इस प्रकार उन्होंने चुनाव को ध्यान में रखते हुए की गई तैयारियों के संदर्भ में कई बातों को पत्रकारों के सामने रखा।

साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी की विचारधारा को सामने रखते हुए बताया कि देश के गरीब सवर्णों को भी आरक्षन देने का मुद्दा लोजपा द्वारा उठाया गया है और जिसे भी पूरी तरह से कामयाबी मिलेगी।

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM 

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हुआ ब्रिज कोर्स का शुभारंभ जागृति रथ को दिखाई गई हरी झंडी ||VBCH DNH

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM

आप YouTube पर जाकर इस चैनल को देख सकते हैं

आयुष्यमान भारत  योजना के अंतर्गत हुआ ब्रिज कोर्स का शुभारम्भ एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत आयुष्यमान भारत  जागृति रथ को दिखाई गई हरी झंडी !

संघ प्रदेशो के नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में आयुष्यमान योजना के अंतर्गत प्रदेश के एक तरफ जहां उप स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेण्टर में परिवर्तित किया जा रहा है ,तो दूसरी और प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत वीमा योजना लागु करने की प्रशासनिक तैयारीया  शुरू है !

आज श्री विनोबा भावे परिचारिका महाविद्यालय में आयुष डॉक्टर एवं नर्स के बेहतर कौशल विकास हेतु ब्रिज कोर्स का शुभारम्भ माननीय प्रशासक के सलाहकार एवं स्वास्थ्य सचिव श्री एस. एस. यादव के शुभ हस्ते किया गया !

इस ब्रिज कोर्स के अंतर्गत डॉक्टर एवं नर्स को छह माह में सभी बीमारियों एवं आपातकालीन सुविधाओं के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा !

इसी के साथ प्रदेश के नागरिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के बारे में जागृत करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जागृति रथ तैयार किया गया था !

जिसको आज माननीय प्रशासक के सलाहकार एवं स्वास्थ्य सचिव श्री एस. एस. यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया !

यह रथ संघ प्रदेश के सभी गावों में जायेगा एवं लोगो को इस विमा योजना के बारे में जानकारी देगा !
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. वी. के. दास ने बताया की ब्रिज कोर्स में प्रशिक्षित डॉक्टर एवं नर्स प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्रदेशो के परिवर्तित हेल्थ एंड वेलनेस सेण्टर में अपनी सेवा प्रदान करेंगे जिससे प्रदेश के नागरिको को ओर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिलेगी !

प्रदेश के नागरिको को प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के बारे जागृत कराने हेतु तैयार इस रथ पर योजना संबंधी सभी जानकारी जैसे इस योजना के फायदे, कैसे जुड़े एवं इसके कौन कौन लाभार्थी है इसकी जानकारी उपलब्ध है !

प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के बारे कोई भी जानकारी हेतु प्रदेश के नागरिक अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते है !

  www.bharatudaysamachar.com

Wednesday, 15 August 2018

राजस्थान पुलिस की मदद से एक युवती को उसके ससुराल से रेस्क्यू कराया गया || दिल्ली महिला आयोग ने जानकारी दी Delhi Mahila Ayog Swati Jai Hind

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM

दिल्ली महिला आयोग ने राजस्थान पुलिस की मदद से एक युवती को उसके ससुराल से रेस्क्यू कराया !

12 साल की उम्र में ही लड़की की शादी हो गयी थी
राजस्थान पुलिस युवती को दिल्ली लेकर आई
राजस्थान पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर रही है !

नयी दिल्ली-:  दिल्ली महिला आयोग ने एक 22 वर्षीय युवती को उसके ससुराल से रेस्क्यू करवाया है, आयोग ने यह रेस्क्यू राजस्थान पुलिस की मदद से करवाया !

दिल्ली महिला आयोग को युवती की एक दोस्त ने संपर्क किया और मदद की गुहार लगायी आयोग ने उस लड़की से फ़ोन पर बात की युवती ने बताया कि उसका मायका दिल्ली में है !

और उसी शादी राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक गाँव में हुई है| उसने कहा कि ससुराल में उसका बहुत शोषण होता है और उसको जान का खतरा है , उसने कहा कि वह अपने ससुराल में नहीं रहना चाहती !

दिल्ली महिला आयोग ने तुरंत राजस्थान पुलिस से संपर्क किया और मामले से अबगत कराया आयोग ने लड़की को बचाने में राजस्थान पुलिस की मदद मांगी  राजस्थान पुलिस ने एक टीम बनायी और लड़की के ससुराल से उसे रेस्क्यू करवाया !

राजस्थान पुलिस की एक टीम युवती को दिल्ली महिला आयोग लेकर आई !

आयोग में आकर लड़की ने बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी उसकी इच्छा के विरुद्द 12 साल की उम्र में ही कर दी थी| लड़की ने बताया कि उसका पति और उसके ससुराल वाले उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करते थे !

उसने बताया कि उसके पति ने उसका शारीरिक  मानसिक और यौन शोषण किया, यहाँ तक कि उसकी पिटाई बेल्ट से करता था  उसके ससुराल वाले भी उसके साथ मारपीट करते थे , युवती ने बताया कि उसके मायके वालों ने भी उसकी बात नहीं सुनी और उसको कई बार जबर्दस्ती उसके ससुराल भेजा !

लड़की ने कहा कि वह अपने मायके वालों, ससुराल वालों और पति के खिलाफ कार्यवाही चाहती है| इस मामले में राजस्थान के झुंझुनू जिले के खेतड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज की गयी है !

राजस्थान पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है| युवती को अभी दिल्ली में एक शेल्टर होम भेज दिया गया है दिल्ली महिला आयोग लड़की को दिल्ली पुलिस से सुरक्षा दिलवाएगा और उसके पुनर्वास के लिए काम करेगा !

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, “आज 21वीं सदी के भारत में भी, खासकर राजस्थान में लड़कियों का बाल विवाह एक बड़ी समस्या है !

हमारे सामने दिल्ली में भी बाल विवाह के कई मामले सामने आते हैं.देश में बाल विवाह पर पूर्ण प्रतिवंध लगाने के लिए सम्बंधित कानूनों का कड़ाई से पालन करवाने और समाज में जागरूकता लाने की बहुत आवश्यकता है !

मैं लोगों से अपील करना चाहती हूँ कि देश के अच्छे भविष्य के लिए बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई से बचें और अगर आपके आसपास कोई बाल विवाह की घटना होती है तो तुरंत दिल्ली महिला आयोग से 181 पर संपर्क करें !

BRAND SOCIETY HINDUSTAN news Silvassa Laheriasarai

6 साल की बच्ची के बलात्कार के मामले में स्कूल और पुलिस को नोटिस भेजा Delhi Mahila Ayog Swati Jai Hind

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM

दिल्ली महिला आयोग ने 6 साल की बच्ची के बलात्कार के मामले में स्कूल और पुलिस को नोटिस भेजा

नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने मीडिया में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए नयी दिल्ली के मंदिर मार्ग क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में पढने वाली 6 साल की बच्ची के बलात्कार के मामले में एसएचओ और स्कूल के प्रिंसिपल को नोटिस भेजा है| मीडिया में खबर प्रकाशित हुई थी कि एक 6 साल की बच्ची के साथ स्कूल के अन्दर 08 अगस्त को स्कूल के ही एक कर्मचारी ने दुष्कर्म किया !

यह मामला तब सामने आया जब बच्ची कपड़ों पर खून के धब्बे लगे हुए स्कूल से अपने घर पहुंची, घर पर बच्ची से पूछताछ करने पर उसने स्कूल में अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया !

दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में स्कूल प्रशासन से कुछ सूचना मांगी है, जैसे – क्या स्कूल प्रशासन इस घटना के बारे में अवगत था !

इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने क्या कदम उठाये, क्या स्कूल ने मामले की पुलिस में शिकायत की, क्या अभियुक्त सहित सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया था, क्या घटना के समय कोई अध्यापक या अन्य स्कूल कर्मचारी बच्ची के साथ था, इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है और जिम्मेदार स्टाफ के खिलाफ स्कूल ने क्या कार्यवाही की महिला शौचालय में आदमी कैसे पहुँचा !

स्कूल के दूसरे बच्चों की काउन्सलिंग करने और उनकी सुरक्षा के लिए स्कूल ने क्या क्या कदम उठाये हैं, स्कूल में छात्रों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी किये गए दिशानिर्देशों का कितना पालन हो रहा है, स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इत्यादि !

दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से इस मामले की सम्पूर्ण जानकारी और इस मामले में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण मांगा है !

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, आज बच्चे स्कूलों के अन्दर भी असुरक्षित होते जा रहे हैं,स्कूलों के लिए यह बहुत जरूरी है कि वो बच्चों की सुरक्षा के लिए नियमों का कडाई से पालन करवाएं !

अपराधी के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही होनी चाहिए और उसको नए क़ानून के तहत 6 महीने के अन्दर फांसी की सज़ा होनी चाहिए !

BRAND SOCIETY HINDUSTAN news

SUBSCRIBE YOUTUBE CHANNEL BRAND SOCIETY HINDUSTAN

स्वतंत्रता दिवस समारोह दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर में मैथिली यूथ परिषद द्वारा मनाया गया || INDEPENDENCE DAY 2018 MAITHIL YUTH PARISAD

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM 

आप इस चैनल को YouTube पर भी देख सकते हैं !

मैथिल यूथ परिषद द्वारा मनाया गया स्वंतत्रता दिवस समारोह दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर में 72 वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन  किया गया !


इसमे ध्वजारोहण के साथ -साथ देश भक्ति से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ! 

जिसमे  चर्चित कलाकारों के साथ -साथ बच्चों ने भी देश भक्ति के गाने गाए और अपनी कला की प्रस्तुति की, इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था 2 से 5 वर्ष की लड़कियों के द्वारा झंडोतोलन, संस्था के राष्ट्रीय संयोजक बसंत झा वत्स ने बताया की बच्चों में देशभक्ति की भावना को प्ररित करने के उधेश्य से संस्था हर वर्ष छोटी बच्चियों से ही झंडोत्तोलन करवाती है !

इस कार्यक्रम में आर डब्लू ऐ ई ब्लॉक पश्चिमी विनोद नगर के अध्यक्ष दीपक कुमार एवं स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु बिभिन्न प्रकार की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा की गई !

इस कार्यक्रम में आम आदमी से कौशल किशोर जी भी उपस्थित थे,  संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता ने हर्षोउल्लाश से इस कार्यक्रम को सफल बनाया !

रष्ट्रीय संयोजक-: बसंत झा वत्स, के संयोजन में यह कार्यक्रम सम्प्पन हुआ जिसमें उपाध्यक्ष बजरंग मंडल, गिरधारी मिश्र, सूर्यानंद, रविन्द्र ठाकुर, मुरारी, सोनू, आशुतोष, आशीष, रोहित, सत्यम, पवन जी, एवं बहुत सारे कार्यकर्ताओ ने अपने अथक परिश्रम से सफल बनाया !

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM 

Tuesday, 14 August 2018

पाकिस्तानी रेंजर्स और इंडियन फोर्स ने मिठाइयां एक दूसरे को दी

#IndependenceDay

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM

पंजाब :-  पाकिस्तानी रेंजर्स और BSF ने एक दूसरे को मिठाईयां देकर बधाई दी वाघा अटारी बॉर्डर 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger